आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता नील गर्ग ने पंजाब में बढ़ते अपराध को लेकर विरोधी दलों के आरोपों पर तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस केवल राजनीतिक फायदे के लिए झूठे तथ्यों के आधार पर पंजाब को बदनाम कर रहे हैं।
नील गर्ग ने एनसीआरबी (National Crime Records Bureau) के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि पंजाब आज देश के सबसे सुरक्षित राज्यों में दूसरे नंबर पर है। उन्होंने सवाल किया कि अगर सच की बात करें तो देश में सबसे ज्यादा अपराध वाले 10 राज्यों में से 8 भाजपा शासित और 2 कांग्रेस शासित हैं।
उन्होंने पॉक्सो मामलों का भी जिक्र किया और कहा कि हाल ही में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा पॉक्सो केस यूपी, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में हैं। ऐसे में सिर्फ पंजाब पर सवाल उठाना गलत है।
नील गर्ग ने सीधे तौर पर सुनील जाखड़ से सवाल किया कि जब आप कांग्रेस के अध्यक्ष थे और पंजाब में कांग्रेस की सरकार थी, तो अंसारी को पंजाब में कौन लाया था? उन्होंने कहा कि उस समय जाखड़ ने एक शब्द भी नहीं कहा, लेकिन अब पंजाब को बदनाम करने में लगे हुए हैं।
नील गर्ग ने आगे कहा कि जिस डाटा की बात की जा रही है, वह केंद्रीय एजेंसी एनसीआरबी द्वारा तैयार किया गया है, न कि पंजाब सरकार या AAP द्वारा। वही रिपोर्ट बताती है कि पंजाब देश के सुरक्षित राज्यों में दूसरे नंबर पर आता है।
उन्होंने जाखड़ से अपील की कि सिर्फ राजनीतिक फायदा उठाने के लिए पंजाब को बदनाम मत करो और कम से कम सच बोलने की हिम्मत रखो।
नील गर्ग का यह बयान ऐसे समय में आया है जब विपक्षी दल पंजाब में बढ़ते अपराध की खबरों को लेकर राज्य की छवि को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। नील गर्ग ने साफ किया कि पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति अन्य बड़े राज्यों के मुकाबले बेहतर है और जनता को सच्चाई जानने का पूरा हक है।
