CM Yogi का Gorakhpur दौरा: देश को तोड़ने वालों पर बड़ा हमला, General Bipin Rawat के नाम पर बने auditorium का inauguration

गोरखपुर में मंगलवार का दिन कई बड़े कार्यक्रमों और कड़े बयानों से भरा रहा। दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहां जनरल बिपिन रावत की याद में बनाए गए भव्य ऑडिटोरियम का उद्घाटन किया, वहीं देश को तोड़ने की साजिश करने वालों पर खुलकर हमला भी बोला। उन्होंने साफ कहा कि तोड़ने वाले तत्व जब सत्ता में आते हैं, तो सिर्फ अपने परिवार का भला सोचते हैं और विदेशों में होटल व द्वीप खरीदकर देश को कंगाल बनाने की कोशिश करते हैं।

देश को बांटने वालों को घुसने मत देना: योगी

सैनिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि समाज जब एकजुट रहता है तभी देश आगे बढ़ता है। लेकिन कई बार ऐसे लोग सत्ता में आ जाते हैं जो जनता की जगह अपने परिवार और अपनी प्रॉपर्टी पर ध्यान देते हैं।
योगी बोले—
कोई विदेश में होटल खरीदता है, कोई द्वीप। ये लोग जयचंद की तरह देश के साथ विश्वासघात करते हैं। एक लॉलीपॉप से देश का कल्याण नहीं होता। जिंदगी में अनुशासन नहीं होगा तो दुशासनघुस जाएगा।

जनरल बिपिन रावत की याद में बना शानदार ऑडिटोरियम

सीएम योगी ने गोरखपुर सैनिक स्कूल में देश के पहले CDS स्व. बिपिन रावत की याद में बनाए गए जनरल बिपिन रावत ऑडिटोरियम का उद्घाटन किया।

  • इस ऑडिटोरियम में 1000 से ज़्यादा लोग बैठ सकते हैं।
  • उनकी प्रतिमा का अनावरण भी किया गया।
  • कार्यक्रम में जनरल रावत की बेटियां कृतिका और तारिणी रावत, असम राइफल्स के DG ले. जनरल विकास लाखेड़ा, और एयर चीफ मार्शल (रिटायर्ड) आर.के.एस. भदौरिया भी मौजूद रहे।

योगी ने कहा कि रावत जैसे सैनिकों की वीरता और सरलता नई पीढ़ी को हमेशा प्रेरणा देगी। उन्होंने सैनिक स्कूल से कहा कि हर साल 8 दिसंबर को रावत और उनके साथ शहीद हुए सभी जवानों की याद में स्मृति दिवस आयोजित किया जाए।

युद्धभूमि में बलिदान दोगे तो स्वर्ग मिलेगा” – योगी ने याद किया बिपिन रावत का संदेश

कार्यक्रम में योगी ने वह बात भी याद दिलाई जो जनरल रावत अक्सर कहा करते थे—
अगर युद्धभूमि में बलिदान हो जाओगे तो स्वर्ग मिलेगा, जीतोगे तो धरती का राज करोगे।

योगी बोले कि यह बात सिर्फ सेना ही नहीं, हर भारतीय नागरिक पर लागू होती है।
उन्होंने बताया कि -20 और -40 डिग्री तापमान में तैनाती पर रावत ने उनसे कहा था—
काम करते रहो, फल की चिंता मत करो। खून जमने न पाए इसलिए गड्ढा खोदकर वापस भरते रहते हैं।

विदेशी आक्रांता हमारे लिए महान नहीं हो सकते

सीएम योगी ने इतिहास से जुड़े विवादों पर भी बात की।
उन्होंने कहा—
भारत के परमवीर चक्र विजेता हमारे हीरो हैं। विदेशी आक्रांता महान कैसे हो सकते हैं? इतिहास के साथ छेड़छाड़ करके उन्हें महान बताना, ये गुलामी की मानसिकता है।

फर्टिलाइजर फैक्ट्री को फिर से चलाने की लंबी लड़ाई

गोरखपुर फर्टिलाइजर फैक्ट्री को लेकर योगी ने बताया कि

  • फैक्ट्री ट्रेड यूनियनवाद के कारण बंद हुई थी।
  • इसे दोबारा शुरू करने के लिए उन्होंने 1996 से 2016 तक लगातार संघर्ष किया।
  • आज यह फैक्ट्री तीन गुनी क्षमता पर चल रही है।

सैनिक स्कूलों में लड़कियों को आरक्षण मिले योगी

सीएम ने बताया कि सैनिक स्कूलों में लड़कियों के लिए आरक्षण की शुरुआत उन्होंने 2018 में लखनऊ सैनिक स्कूल से कराई थी।
गोरखपुर सैनिक स्कूल में अभी 310 कैडेट्स प्रशिक्षण ले रहे हैं।
उन्होंने बताया कि पिछले दिनों जब राष्ट्रपति गोरखपुर आई थीं और उन्हें सैनिक स्कूल के बच्चे दिखे तो वे अपनी गाड़ी से उतरकर उनसे मिलने पहुंचीं।

गोरखपुर दौरे की बाकी गतिविधियाँ

नया राजकीय ITI का उद्घाटन

  • पिपरौली क्षेत्र के नरकटहा गांव में नया ITI तैयार हुआ है।
  • निर्माण 16 करोड़ रुपये की लागत से पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के CSR फंड से हुआ।
  • यह गोरखपुर का 11वां ITI होगा, जो PPP मॉडल पर चलेगा।

SIR को लेकर जनप्रतिनिधियों की बैठक

सीएम शाम 4 बजे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।

एमपी शिक्षा परिषद का 93वां स्थापना सप्ताह समारोह

10 दिसंबर को गोरखनाथ विश्वविद्यालय में इसका मुख्य आयोजन होगा।
मुख्य अतिथि: उत्तराखंड के राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह

सीएम योगी का पूरा दौरा

  • राष्ट्रभक्ति,
  • अनुशासन,
  • विकास,
  • और विदेशी प्रभाव व तोड़ने वाली राजनीति के खिलाफ संदेशों से भरा रहा।

उन्होंने जनरल बिपिन रावत के आदर्शों को याद किया, गोरखपुर को कई विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया और समाज से अपील की कि देश को तोड़ने वाले तत्वों को पहचानें और उनके खिलाफ एकजुट रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *